Photo:- सपा नेेतागण
अलीगढ़ / ख़्वाजा हलीम कोठी पर स्वामी विवेकानंद जयंती पर अलीगढ़ जनपद में समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा घेरा आयोजन किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ख्वाजा हसन जिब्रान ने युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद जी की नीति एवं सिद्धांतों के बारे में अवगत कराया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मुनतजिम किदवई ने कि वशिष्ठ अतिथि शहजाद अल्वी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा व डॉ गुलस्तना जिला अध्यक्ष महिला सभा ने कि
मुंताजिम किदवई ने कहा कि आज की भाजपा सरकार से युवा पीढ़ी व किसान परेशान है ना कोई रोजगार है यह सरकार केवल ठगी का कार्य कर रही है
शादाब जैदी , सलीम राजा , रिजवान हुसैन मिल्टो पार्षद, मोहम्मद सादिक , सबा खान , मोहसिन गाजी , प्रभात सविता, सीमा यादव , तरुण चौहान , सुनील चौहान , आशु भाई , मुकेश सूर्यवंशी , सितारा बेगम , कमाल अहमद , महेश सागर , देवेंद्र चौधरी , पूनम पौल , कामिनी कपूर , जुबेर ,साबिर ,अनमोल पंडित , दुर्गेश यादव उपस्थित लोग उपस्थित थे।
0 Comments