सूचना विज्ञान विभाग द्वारा ”ओपन साइंस” में पुस्तकालयों की भूमिका पर आयोजित वेब वार्ता।

 


अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा ”ओपन साइंस” में पुस्तकालयों की भूमिका पर आयोजित वेब वार्ता को संबोधित करते हुए डा० जेके विजय कुमार लाइब्रेरी डायरेक्टर, किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी, (सऊदी अरब) ने कहा कि ओपन साइंस की अवधारणा अपेक्षाकृत नई है जिसमें ओपन सोर्स, ओपन डेटा, ओपन नोटबुक, पीयर रिव्यू, ओपन एजुकेशनल रिसोर्स, साइंटिफिक सोशल नेटवर्क आदि शामिल हैं।

डा० विजय कुमार ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने वैज्ञानिक संचार और प्रकाशनों को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक और अनुसंधान संस्थानों के लिए और निकट भविष्य में खुले पुस्तकालयों में संस्थागत प्रोफाइलिंग, प्रशस्ति रूपरेखा सहित नीति को अपनाने के लिए ओपन साइंस को अपनाने का आव्हान किया है। हमें विज्ञान के अन्य पहलुओं पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इसे अनुसंधान और विकास गतिविधियों के लिए एक आंदोलन के रूप में अपनाया जाएगा।
विभागाध्यक्ष डा० एम मासूम रज़ा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि डा० मुजम्मिल मुश्ताक ने निदेशक के रूप में कार्य किया।

Post a Comment

0 Comments