अलीगढ़ वीडियोग्राफर्स एसोसियेशन का वार्षिक समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न ।

 


 



अलीगढ़।आगरा रोड़ स्थित मधुबन गेस्ट हाउस ,सासनी गेट चैराहे, पर अलीगढ़ वीड़ियोंग्राफर्स एसोसिऐशन का वार्षिक समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिभा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संरक्षक विशन स्वरूप सक्सैना ने किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेश शर्मा ने की वहीं कार्यक्रम का संचालन श्री डाॅ॰ रनवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में नन्ने-मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिन्हें दर्शकों ने बहुत सराहा। बच्चों की बुगी-बूगी डाँस प्रतियोगिता की उपस्थिति लोगों ने सराहना की तथा बच्चों ने खूब तालियाँ बटोरी। इसी श्रंृखला में पुरूष-महिलाओं की अलग-अलग प्रतियोगिता की गयी। भाग लेने वाले सभी बच्चों, पुरूष, महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वीड़ियो, फोटो ग्राफर यादों को संजोने का कार्य करता है तथा विभिन्न कलाओं के माध्यम से शादी-रिंगसैरेमनी, जन्मदिन जैसे कार्यक्रमों को सजाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि वीड़ियों, फोटो ग्राफर, हमारे समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम संयोजक डाॅ॰ रनवीर सिंह, विशन चन्द्र वाष्र्णेय, योगेश अग्रवाल रहे।


 इस मौके पर राजाराम मित्र, राजेन्द्र गुप्ता, राजीव गुप्ता,विपेन्द्र वाष्र्णेय,मुकेश शिवम,गिरीश दीक्षित, सन्तोष उपाध्याय,कफीलअहमद, रमेश सैनी ,ठा.शैलेद्र प्रताप सिह, डिम्पल गुप्ता,भुवनभास्कर, राजकुमार सिंह, शेखर वाष्र्णेय, अजीत सिंह, रमेश सैनी,, देवेश शर्मा, विकास भारद्वाज,निशांत गुप्ता प्रमोद कुमार,संजय गुप्ता,नईमुददीन,योगेश पाल आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments