प्रियंका गांधी का 49 वॉ जन्मदिन गरीब बस्तियों में बच्चों के साथ जाकर मनाया ।

 

अलीगढ़ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तौमर के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी का 49 वॉ जन्मदिन गरीब बस्तियों में बच्चों के साथ जाकर मनाया साथ में मोहम्मद आमिर, विंसेल वेल्स नन्नू खान,तारिक ख्वाजा,उमेश अग्रवाल, गौरव प्रकाश मौजूद रहे सागर सिंह तोमर ने कहा आज देश की उस लाड़ली बेटी का जन्मदिन है जो अपने पिता और दादी की खौफनाक शहादत को झेलकर भी उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए कडा संघर्ष कर रही है,

देश के युवाओं, छात्रों, किसानों और मजलूमों की ध्वजवाहक,जुझारू,साहसी,करूणामयी और लौकप्रिय शख्शियत श्रीमती प्रियंका गाँधी जी को उनके जन्मदिन हैं,मैं ईश्वर से उनके स्वस्थ व ख़ुशहाल जीवन की कामना करता हूँ।

Post a Comment

0 Comments