Photo:-सपा पदाधिकारीगण
अलीगढ़ / समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर किसानों का समर्थन करने के लिए नुक्कड़ सभाएं की गांव बरौली गांव माधवगढ़ जाकर ख्वाजा हसन जिब्रान जी ने किसानों का दुख दर्द सुना और कहा केंद्र सरकार कृषि बिल को किसानों के ऊपर थोपा जा रहा है किसान ठंड के मौसम में आंदोलन रोडो पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहा है लेकिन सरकार के ऊपर कोई असर नहीं हो रहा यह तानाशाह सरकार है जो जुलुम किसानों पर किए जा रहे हैं इसका बदला किसान विधानसभा के चुनाव में सरकार को जवाब देंगे साथ में ख्वाजा हसन जिब्रान डॉक्टर यूनुस सलीम सैफी राहत अली खान शहजाद अल्वी अशोक प्रधान ठाकुर गुड्डा अनवर खान साबुद्दीन मेवाती दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments