एड्स रोग से पीडित व्यक्तियों हेतु विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया ।

 


अलीगढ़ / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा.जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ  विवेक संगल के दिशा निर्देशानुसार जनपद अलीगढ में चलाये जा रहे विधिक साक्षरता मिशन के अनुपालन में आज दिनांक 24-12-2020 को प्रातः 11-00 बजे से सभागार जिला मलखान सिंह चिकित्सालय, अलीगढ में एडस रोग से पीडित व्यक्तियों हेतु विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 अनुपम भाष्कर, जिला क्षय रोग अधिकारी, अलीगढ द्वारा आम आदमियों एवं जनसामान्य को एडस से सुरक्षा विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्रीमती जावित्री, सलाहकार ने एडस विषय पर बचाव केे सुक्षाव दिये। इस अवसर पर  उपस्थित आये व्यक्तियों को पराविधिक स्वंय सेवक एवं विभिन्न वक्ताओं द्वारा भी जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कविता गौड, शिव कुमार, रानावटी सिंह, अमित राघव, संदीप शर्मा एवं श्रीमती आभा वाष्र्णेय, महेश कुमार, रविकान्त, किशोर कुमार सिंह पराविधिक स्वंय सेवकगण आदि उपस्थित आये। कार्यक्रम का संचालन डेविड शाही व किशोर सिंह द्वारा किया गया। उपस्थित आये जनसामान्य को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पम्पलेट एवं अन्य प्रचार सामग्री का भी वितरण निःशुल्क कराया गया।

Post a Comment

0 Comments