Photo:- आप के पदाधिकारी
अलीगढ़ / दलित महिला एस.पी.ओ ने अपराध शाखा के निरीक्षक द्वारा प्रताड़ित करना, बालात्कार ,जाति पर टिपड़ी करना महंगा पड़ गया अलीगढ़ कप्तान ने एफ.आई.आर के आदेश दे दिए एफ.आई.आर की सुनते ही पुलिस निरीक्षक फ़रार हो गए महिला का आरोप है कि आरोपी धमकी भी दे रहा है पीड़ित महिला से मिलने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष परवेज़ अली ख़ान अपनी टीम के साथ महिला के घर पहुँचे पूरी जानकारी ली उन्होंने कहा दलित महिला के साथ जो हुआ गलत है .
पुलिस कप्तान की तारीफ़ करते हुए कहा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी हो अपने पद का दुरुपयोग कर एक दलित महिला का शारिरिक, मानसिक उत्पीड़न किया है हम निंदा करते हैं और पीड़िता को कानूनी मदद का पूरा भरोसा दिलाया ओर कहा एस एस पी महोदय पीड़ित महिला को सुरक्षा दे । उनके साथ अधिवक्ता नदीमअंजूम, मुकेश वार्ष्णेय, आसिफ, मोहम्मद सुहालिहिंन,प्रभात खांडे आदि थे।
0 Comments