नगर निगम प्रशासन ने पत्रकार कल्याण समिति के संघर्ष को वरीयता देते हुए तस्वीर महल पर प्रेस क्लब के लिए अस्थाई भवन दिया।


                    ( 35 साल पुराना सपना साकार हुआ )



                     Photo:- पत्रकार साथीगण

अलीगढ़ / करीब 40 सालों से प्रेस क्लब निर्माण की बाट जोह रहे पत्रकारों का संघर्ष आखिर रंग ले आया। नगर निगम प्रशासन ने पत्रकार कल्याण समिति के संघर्ष को वरीयता देते हुए तस्वीर महल पर प्रेस क्लब के लिए अस्थाई भवन दिया।

अक्रूर पार्क में पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत की अध्यक्षता और महामंत्री आरपी शर्मा के संचालन में हुई पत्रकारों की विशाल बैठक मंे प्रेस क्लब निर्माण के लिए सघंष करने वाले पत्रकार कल्याण समिति से जुडे वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सारस्वत, आरपी. शर्मा, सुबोध सुहृर्द, सुंदर सिंह, देवेंद्र वाष्र्णेय, हरीश बेताव का सभी पत्रकारों ने अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरत्न और विशिष्ठ अतिथि अतिथि रतन वाष्र्णेय ने प्रेस क्लब निर्माण के लिए संघर्ष करने वालों की सराहना करते हुए हर संभवन सहयोग का आश्वासन दिया। पत्रकार कल्याण समिति के महामंत्री आरपी. शर्मा ने भवन मिलने तक के संघर्ष से सभी को अवगत कराया। उपाध्यक्ष सुबोध सुहृर्द ने भवन के लिए सभी के संघर्ष को रेखांकित किया। पत्रकार सुंदर सिंह सभी की एकजुटता की प्रशांसा की। पत्रकार कल्याण समिति के सचिव और मीडिया प्रभारी हरीश बेताब ने अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत और महामंत्री आरपी शर्मा के समपर्ण की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में 35 साल पुराना सपना साकार हुआ है। पत्रकार देवेंद्र वाष्र्णेय ने कहा कि पत्रकारांे की समस्याआंे के लिए हम सदैव समर्पित रहेंगे। अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत ने नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह का आभार भी जताया। इस दौरान मुशीर अहमद, फरहत अली, अनवर खान, मनोज गुप्ता, अजय कुमार, देवेंद्र वाष्र्णेय, विनित कुमार शर्मा, सुंदर सिंह, पंकज धीरज, अनिल चैधरी, मुकेश भारद्वाज, अरून कुमार सिंह, निशांत शर्मा, मोहम्मद कामरान, बसीम मोहम्मद, अमित शर्मा, मनोज अलीगढी, तपन शर्मा, धर्मेंद्र सिंह राघव, सत्यवीर सिंह यादव, राज कुमार सिंह, बबलू खान, मनोहर लाल, डोली शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments