आप ज़िला अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर प्राथमिक सदस्यता दिलाई।


 अलीगढ़ /आम आदमी पार्टी ज़िला अलीगढ़ द्वारा ज़िला अध्यक्ष परवेज़ अली खान की उपस्थिति में जिला कार्यालय बेगम बाज़ार आमिर निशां पर युवा शक्ति के प्रतीक व सामाजिक कार्यकर्ता तुषार अग्रवाल, हर्षवर्धन व कार्तिक राज सैनी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री दिल्ली प्रदेश अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली व पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ज़िला अध्यक्ष द्वारा उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर प्राथमिक सदस्यता प्रदान करते हुए उनके सहयोग से पार्टी विस्तार की उम्मीद जाहिर की तथा आम आदमी पार्टी में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात तुषार अग्रवाल ने कहा दिल्ली प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जिस प्रकार जनता की भलाई के लिए कार्य किये जा रहे हैं तथा उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों से निम्न वर्ग व आम आदमी को लाभ प्राप्त हो रहा है उनसे प्रभावित होकर व आम आदमी पार्टी की नीतियों को उत्तर प्रदेश में घर घर तक पहुंचाने व दिल्ली प्रदेश जैसा शासन उत्तर प्रदेश में स्थापित करने के उद्देश्य से कार्य करने के लिए आज अपने कुछ खास साथियों के साथ आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है तथा निकट भविष्य में संगठन की मजबूती के लिए और अधिक संख्या में सामाजिक लोगों को सदस्यता दिलाये जाने की उम्मीद जाहिर की।

इस अवसर पर जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता व स्मार्ट मीटर हेल्पलाइन प्रभारी प्रभात खांडे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments