Photo:- परवेज़ अली खान
अलीगढ़ /आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज़ अली खान ने दिल्ली प्रदेश के सिंधु बॉर्डर पर पिछले लगभग पंद्रह दिनों से किसानों द्वारा कृषि विधेयकों 2020 की वापसी के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के विषय में केंद्र सरकार द्वारा अपनाये जा रहे उदासीन रवैये की कड़ी निंदा करते हुए चिंता जाहिर की ।उन्होंने कहा कि इस देश का किसान जो अपनी कड़ी मेहनत के बल पर धरती का सीना चीरकर अनाज पैदा करता है और देशवासियों की भूख मिटाता है लेकिन आज वही किसान अपने हक के लिए सड़कों पर भूखा प्यासा रहकर संघर्ष करने के लिए मजबूर है।
ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि पूंजीपतियों से प्रभावित होने और उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि विधेयक 2020 लागू किया गया है ऐसा किसानों का मानना है और इस कानून को वापस न लेने के निर्णय पर अडिग रहकर केंद्र सरकार किसानों की सोच को और अधिक मजबूती दे रही है जिसके फलस्वरूप किसान आंदोलन दिन प्रतिदिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है।
उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश व किसान हित में शीघ्र ही उचित निर्णय लिया जाना चाहिए।
0 Comments