पूर्व कैबिनेट मंत्री ख्वाजा हलीम के पुत्र ने आज समाजवादी पार्टी में अन्य पार्टियों के युवाओं को जोड़ कर सराहनीय कार्य किया : गिरीश यादव

 


अलीगढ़ / समाजवादी पार्टी के युवा नेता ख्वाजा हसन जिब्रान के आवास ख्वाजा हलीम कोठी बरगद हाऊस पर सु,भा, स, प, कांग्रेस व अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने ख्वाजा हसन जिब्रान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सदस्यता ली इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने अन्य  पार्टियां को छोड़कर आए कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी हर समाज के साथ है जिलाध्यक्ष ने कहा पूर्व कैबिनेट मंत्री ख्वाजा हलीम के पुत्र ने आज समाजवादी पार्टी में  अन्य पार्टियों के युवाओं को जोड़ कर सराहनीय कार्य किया है जिससे आने वाले चुनाव में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती मिलेगी पार्टी में इस समय आने वाले सभी युवा उत्साहित है क्यों की आम जनता को भी एहसास हो गया है कि आने वाला समय समाज वादी पार्टी का है.


पूर्व कैबिनेट मंत्री ख्वाजा हलीम के पुत्र ने आज समाजवादी पार्टी में  अन्य पार्टियों के युवाओं को जोड़ कर सराहनीय कार्य कियासुहेलदेव पार्टी के मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ मोहमद शादिक के सात आये सर्व श्री इमरान ,लतीफ, मुकित, रहीस समशाद फईम गिरीश शर्मा फैजान दिनेश पप्पू रिजवान इरशाद आबाद शानू मुकीम इरफान रहीस आरिफ इमरान फईम नसीम इसराद शाहबाज रसीद साकिब नुर अफजाल हमिद अनिस शादाब जावेद असलम शहीद तुफैल बबलू अजीम शारीक रिजवान शान मोहमद जुबेर गुलजार नबेद शफीक अहमद आशु अर्साद काले हशमिन अदीब अब्दुला फ़राज़ खालिद सिद्दीकी शरिक आदि सम्मानित नागरीक समाज वादी पार्टी में शामिल हुए .

उनका सामाज वादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री गिरीश यादव ने समाज वादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए सम्मान किया  कार्यक्रम में मौजूद  ठा गेबेंद्र सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ट सपा नेता रत्ना कर पांडेय शहजाद अल्वी पूर्व पार्षद गुड्डा यादव,राहत अली,सबा खान आदि।

Post a Comment

0 Comments