पीड़िता के परिवार को कम से कम 1करोड़ की आर्थिक मदद तथा सरकारी नॉकरी तत्काल दी जाए। भीम आर्मी प्रमुख

 


अलीगढ़ / पुलिस और प्रशासनिक व अमुवि प्रशासन द्वारा पीड़ित से मिलने से रोकने पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओ की पुलिस से हुई नोकझोंक। हाथरस में किशोरी के साथ हुई घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया जिसके चलते बसपा ने आज प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया, उसके बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने पहुचने की घोषणा कर दी , दोनों जगह अफसरों के साथ-साथ

भारी फोर्स भी तैनात रही। पुलिस की घेराबंदी के चलते चंद्रशेखर की कोई लोकेशन नहीं मिल पा रही थी  वही पुलिस को चकमा दे

बस मेंं सवार होकर अलीगढ़ पहुंच गए और अस्पताल में पीड़ित से व उसके परिवार से हालचाल जाना और पूरा भरोसा दिलाया कि जहां -जहां जरूरत पड़ेगी वहां हर संभव मदद की जाएगी ।


 पीड़िता से दरिंदगी करने वाले  चारों आरोपियों जिनका नाम संदीप, रामू, लवकुश और रवि को गिरफ्तार करने के बाद हाथरस पुलिस ने जेल भेज दिया है। हाथरस के पुलिस अफसरों ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुकदमा त्वरित अदालत में चलाया जाएगा। भीम आर्मी प्रमुख ने चंदपा कांड पीड़िता की जान बचाने के लिए हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराएं। पीड़िता के परिवार को कम से कम 1करोड़ की आर्थिक मदद तथा सरकारी तत्काल दी जाए। इस प्रकरण की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्यवाही हो। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पुलिस चकमा देकर पीड़िता से मिलने के लिए अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज पहुंच गया जहां पुलिस अभी मिलने नहीं दे रही है


लेकिन सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौके पहुंच गए वहीं भीम आर्मी चीफ का कहना है था कि मैं अपनी बहन से मिलने आया हूँ जो कोई रोक नहीं सकता ? एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि महानगर की पुलिस कितनी सक्रिय है कि एक व्यक्ति को वो पूरे दलबल के साथ मेडिकल आने से नहीं रोक पाई तो समाज की सुरक्षा की कसम खाने वाली वर्दी से सुरक्षा की कितनी उम्मीद लगाई जा सकती है ये आज के प्रकरण से साबित हो गया ।

Post a Comment

0 Comments