प्रोफेसर अली अख्तर खान के निधन से अमुवि में शोक

 


                 फ़ोटो:- प्रोफेसर अली अख्त़र खान के निधन 

अलीगढ  / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अली अख्त़र खान के निधन पर पूरी विश्वविद्यालय बिरादरी में शोक की लहर है।

प्रोफेसर खान ने मामूली बीमारी के उपरांत डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर तथा उनके दामाद प्रोफेसर मुजाहिद बेग के निवास पर अंतिम सांस ली।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारीख मंसूर ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की प्रोफेसर खान के निधन से उन्हें दुख पहुंचा है तथा वह कामना करते हैं कि उनके शोक संतप्त परिवार को ईश्वर धैर्य प्रदान करें।

ज्ञात हो कि प्रोफेसर अली अख्तर खान की दो पुत्रियां प्रोफसर निशात अख्तर तथा डॉक्टर नाहीद अख्तर क्रमश: गाइनाकोलोजी विभाग तथा आफ्थल्मोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं । इसके अतिरिक्त उनके परिवार में दो बेटे तथा उनकी पत्नी हैं।

प्रोफेसर खान राष्ट्रीय ख्याति के शिक्षाविद थे तथा वह तीन दशकों तक अमुवि में शिक्षण एवं शोध कार्य से जुड़े रहे। वह जनसंपर्क कार्यालय के मेंबर इंचार्ज भी रहे तथा अपने काल में कुलपति तथा उपकुलपति के सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

Post a Comment

0 Comments