मुहर्रम को आतंकवाद विरोधी दिवस के रुप में मनाया एवं एक विशेष दुआ का हुआ* आयोजन ।


अलीगढ़ / प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ द्वारा महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद की अध्यक्षता में मुहर्रम आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में भुजपूरा स्थित कार्यालय पर मनाया गया इस अवसर पर विशेष दुआ का का आयोजन जिसमें देश एकता एवं भाईचारा देश की तरक्की एवं कोरोनावायरस जैसी महामारी से खत्म होने की दुआ की गई

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आधार ने कहा कि  मुहर्रम की 10 तारीख दुनिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है जिसमें इंसानियत को बचाने जुल्म अत्याचार के खिलाफ आतंकवाद को खत्म करने के लिए दुनिया में यह पहली लड़ाई मात्र 72 लोग जिसका नेतृत्व इस्लाम और हमारी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने यजीद 40000 ज्यादा की फौज का मुकाबला करते हुए आज ही के दिन यानी मोहर्रम की 10 तारीख को शहादत हासिल की और दुनिया को एक संदेश दिया भलाई इंसानियत को कायम करने आतंकवाद के खिलाफ  दुनिया की पहली लड़ाई लड़ी और दुनिया में भाईचारा एवं एकता प्यार मोहब्बत का संदेश दीया आज तक उनका यह पैगाम दुनिया में कायम है और 14 साल होने के बाद भी उनकी कुर्बानी को भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में याद किया जाता है आज हम सबको उनके संदेश को आगे बढ़ाना चाहिए और उनसे हमें सबक लेना चाहिए इस अवसर पर एक दुआ का आयोजन हुआ जिसमें देश की भलाई एवं अमन एकता एवं भाईचारा सांप्रदायिक सद्भाव देश की तरक्की कोरोनावायरस  खत्म हो जाए इसके लिए दुआ की गई इस अवसर पर बाबा  फरीद  आजाद मजहर उद्दीन इमरान हसीन कमालुद्दीन बबलू दिलशाद अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments