सोशल मीडिया में तेजी से बायरल वह पत्रकारिता छोड़कर नेतागिरी करें।

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों पर विफल हुई सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हास्यास्पद बयान दिया है।  जो सोशल मीडिया में तेजी से बायरल हो रहा है उन्होंने पत्रकारों द्वारा प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों और उनकी सुरक्षा को लेकर किये गये सवालों से पल्ला झाडते हुये उन्हें यह सलाह दी है कि वह पत्रकारिता छोड़कर नेतागिरी करें।
वह पत्रकारिता छोड़कर नेतागिरी करें। 

लेकिन मंत्री जी प्रदेश में नेता भी मारे जा रहे हैं और कल सदन में आपसे कोई नेता जब ये सवाल करेगा तो आप क्या कहेगें? नेतागिरी छोड़कर पुलिसगिरी करो… लेकिन उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में जिस तरह पुलिस भी मारी गयी और उनके परिवार वालों ने अगर आपसे सवाल किया तो आप क्या कहेंगे? पुलिसगिरी छोड़कर पत्रकार बनो.. आखिर कबतक घुमाते रहेंगे? उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था उस बुरे दौर से गुज़र रही हैं जहां न तो पत्रकार सुरक्षित हैं, न ही नेता और न ही पुलिस। ऐसे में व्यवस्था में सुधार न लाने की बात करके आप यह हास्यास्पद बयान देकर प्रदेश की जनता को क्या संदेश देना चाहते है?

Post a Comment

0 Comments