क्लासिक बॉडीबिल्डिंग शो 2020 मिस्टर अलीगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन ।






                      फ़ोटो:- जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन

अलीगढ़ / जनपद में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिया गया नारा फिट इंडिया मूवमेंट के आह्वान को देखते हुए और देश में कोविड19 से जूझ रहे देश वासियों को फिट रखने के हेतू अलीगढ़ जनपद के जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न जिमो में कोविड19 को देखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए हर जिम में चार,चार, व पांच ,पांच बॉडी बिल्डरों को लेकर 17 अगस्त 2020 से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें से 10 बॉडी बिल्डरों को चयनित कर गोंडा मोड़ स्थित फेज जिम में फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें की प्रथम  -टाइगर राठौर  ,   द्वितीय  - रोहित      , तृतीय- भानु प्रकाश ने  स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर डीआर सर रहे । जिन्हीने सभी बोडीबिल्डिंरों को पुरुस्कार वितरण किये और डीआर सर  सभी खिलाड़ियों से कहा कि आप शिक्षा के क्षेत्र में जहां भी मेरी आवश्यकता होगी मैं आपके साथ हूं ।अगर आपको आईएएस एकेडमी में तैयारी करनी है तो मेरी तरफ  से पूरी पढ़ाई फ्री होगी सभी बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा मिला है कि आई.ए.एस एकेडमी में पढ़ाई कर सकेंगे डीआर सर की ओर से

पर रहे। बॉडी बिल्डरों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव विनीत यादव ने सभी को अवगत कराया कि अगर कोरोना को हराना है तो अपने अंदर इम्यूनिटी पावर को बढ़ाना होगा ।वह तब पाएगा जब आप स्वास्थ्य रहेंगे इसका सबसे अच्छा साधन है जिम। जिला अध्यक्ष मुजाहिद असलम ने बॉडी बिल्डिंरो को बताया कि आप फिट है तो इंडिया फिट है बोडीबिल्डरों का खानपान सबसे अच्छा होता है क्योंकि जिम करने के लिए सबसे ज्यादा खानपान सही होना चाहिए इसीलिए जिम सबसे अच्छा साधन है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जिससे कि  कोरोना को हराया जा सके।  तो वही कार्यक्रम अध्यक्ष गुलजार अहमद ने बताया की आज बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा ख्याल सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया है। जिससे कि सभी बॉडीबिल्डर कोरोना से बच सके और स्वास्थ रहे । इस मौके पर रहीस सर,देवेश राज,टाइगर,शिवम यादव,विवेक शर्मा ,मैराज आलम,कपिल सैंगर, आशीष,रोहित राणा,प्रदीप,भानु, मौजूद रहे । असलम पहलवान,शोएब खान,मोहम्मद मुस्तकीम,मोहम्मद शाकिब, चंद्र सिंह फौजी, विष्णु कुमार , बंटी भाई ,जुबेर ,जमील, फैसल, मेराज, गाजी, अजहर सर , दानिश हाफिज जी, कदीर हाफिज जी ,रवि, प्रमोद सरदार जी ,विनोद ,आसिफ इन सभी भाइयों का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments