"एजूकेशनल एंड सोशल डेवलपमेन्ट सोसाइटी" ने समाज सेवक ख़ालिद खान पप्पू का किया स्वागत समारोह।


         Photo :- ख़ालिद खान पप्पू को सम्मानित किया 

 अलीगढ़ / एजूकेशनल एंड सोशल डेवलपमेन्ट सोसाइटी के सचिव एडवोकेट अनवर अली ने आज सिविल लाइन के आमिर निशा में अपने आवास पर कोरोनावायरस की वजह से जिले भर में लगे लॉकडाउन के समय में लोगों की मदद करने जिसमें गरीबों को खाद्य सामग्री वितरण करना, दवाइयां देना, सैनिटाइजर का छिड़काव कराना व मास्क वितरण करना आदि किया था, उन्हीं सब कार्य को देखते हुए सोसायटी के सचिव श्री एडवोकेट अनवर अली ने ख़ालिद खान पप्पू को हार मालाएं पहनाकर व सोसायटी की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित करने वालों में अनवर अली एडवोकेट, समाज सेविका शाकिरा खान, शिराज़ अनवर, फैजान अहमद खान, अदनान अली खान, इमरान मिंटुई, अली खान आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments