Photo :- सागर सिंह तोमर
अलीगढ़ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तोमर ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि जिस तरह से डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं और केंद्रीय कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता रोक लिया है जिससे कारण बाजार में आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि हो रही है 2014 में पेट्रोल पर Rs8 एक्साइज ड्यूटी लगती थी,मोदी जी ने एक्साइज ड्यूटी को 9 बार बढ़ाकर Rs22.98 कर दिया,Rs18.45/लीटर पर मोदी सरकार Rs49 टैक्स लेती है! मतलब 270%, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा है
जबकि वैश्विक महामारी में 1 लीटर पेट्रोल पानी की एक बोतल के बराबर हो गया था परंतु उसका लाभ जनता को नहीं दिया गया यथासंभव पेट्रोल डीजल के भाव रखे गए और जब कि लॉक डाउन खुल गया है तो अनलॉक-1 में 8 बार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हुई है।किसको सुनाएं अपनी कहानी अपनी जुबानी इसलिए चुप ही रहते हैं।
जब सत्ता में नहीं थे तो छतिया पीते रहते थे अब जबकि सत्ता में पहुंच गए हैं तो ऐसा काम कर रहे हैं कहां है वो रामदेव जो कहता था मोदी जी आएंगे तो ₹35 लेटर पेट्रोल में मिलेगा,वोट की सजा,पूरे देश को क्यों दे रहे हो।
0 Comments