संक्रमण से बेहतर है कोरोना से पहले बचाव-प्रदीप शर्मा
अलीगढ़ / उत्तर प्रदेश जर्नलिट्स एसोसिएशन (उपजा) द्वारा इस महामारी के दौर में सामाजिक सरोकार के लिए निःशुल्क कोविड 19 होमियोपैथी दवा का वितरण नक़वी/जवाहर पार्क में किया गया। कोरोना प्रतिरोधक होमियोपैथी दवा वितरण कैम्प में जिला उद्ध्यान अधिकारी एन के सहानिया,पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया, योगेश गुप्ता कावेरी,पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी जगत सिंह यादव,देवेंद्र वार्ष्णेय 'एएनआई' आदि सहित करीब 150 लोगों ने दवा ग्रहण कर इस कार्य की सराहना की।
उत्तर प्रदेश जर्नलिट्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के उपचार से बेहतर उससे बचाव करना है। राजकीय होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज ,छेरत के प्रिंसिपल प्रो. योगेंद्र माहौर के सहयोग से 'उपजा' द्वारा लगातार इस दवा का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। पार्क कैम्प संयोजक व उपजा के जिला महामंत्री पंकज धीरज ने बताया कि सूर्य प्रकाश ग्रहण करने, शारीरिक श्रम ,योग,टहलने आदि के साथ इस होमियोपैथी दवा लेने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ती है। तीसरे दिन लगे इस दवा वितरण कैम्प में कोषाध्यक्ष तेजवीर सिंह चौहान ,जहीरूद्दीन नदीम, ज्ञानेंद्र चौहान,अश्विनी अग्निहोत्री, सलीम अहमद,विजय विशाल,वीरेंद्र गुप्ता बंटी, विनय वार्ष्णेय आदि की उपस्थित सराहनीय रही।
0 Comments