मस्जिद में अज़ान को रोक रखा है जिलाधिकारी की जबरदस्ती, अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे। पूर्व विधायक


             Photo :- पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान 

अलीगढ़ / पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि उनके पास हाथरस से कुछ लोग आए थे और उन्होंने कहा कि वहां उनकी मस्जिदों में अज़ान नहीं हो रही है और डीएम साहब का आदेश है उन्होंने अज़ान को बंद करा रखा है इसके बाद पूर्व विधायक अलीगढ़ मंडल कमिश्नर जी.एस प्रियदर्शनी से मिले और उनसे ज्ञापन देकर गुहार लगाई कि रोज़े में ऐसा गलत कार्य जिलाधिकारी हाथरस द्वारा किया गया है, इसपर सख्त कार्यवाही करें व इस विषय में तत्काल अजान से प्रतिबंध हटवाये,  उसके बाद अलीगढ़ कमिश्नर ने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही प्रतिबंध के बारे में कोई जवाब संज्ञान में आया और ना ही प्रतिबंध हटा, उसके बाद 2 दिन पहले पूर्व विधायक डी०आई०जी अलीगढ़ प्रीतिंदर सिंह से मिले ओर उनके सामने  पूरा अजान पर प्रतिबंध का मुद्दा  रखा और उन्होंने जल्द समस्या का निवारण की कहा और वहां से भी आज तक कोई जवाब नहीं मिला और ना ही उन्हें आज तक इंसाफ मिला, उसके बाद पूर्व विधायक अपने सहयोगियों के साथ हाईकोर्ट गए हैं और वहां पर (रिट) मुकदमा दायर किया जिस पर आज सरकार ने अपना पक्ष रखा है हाई कोर्ट के अंदर आज रात तक हमारे वकील को सरकार का पक्ष मिल जाएगा और हमारे पास कॉपी आ जाएगी कल 05-05-2020 को समय 12:15 दोपहर पर इसका फैसला आएगा सभी लोग दुआ करें कि यह हमारे पक्ष में ही आए और इस जालिम सरकार को सद्बुद्धि मिले और ऐसी जालिम डीएम को अक्ल दे जो मस्जिद में अज़ान को रोक रखा है जिलाधिकारी की जबरदस्ती, अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे और उसके अलावा कुछ नहीं। पूर्व विधायक ने कहा हाथरस के लोग गरीब व कमजोर लोग हैं उन्हें दबाया जा रहा है वहां मस्जिदों में ताले लगवा दिए हैं।

पूर्व विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई भी डायरेक्शन नहीं है यह स्पष्ट हो चुका है, और दिल्ली को भी एल०जी के आदेश के नाम पर कुछ पुलिस वाले परेशान कर रहे थे जिसका खंडन कर दिया गया था इस तरह के पूरे प्रकरण पर कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें ज़हनी इस्लाम से परेशानी होती है यह वह लोग हैं जो अजान पर पाबंदी लगा रहे हैं, हमारे समझ में यह नहीं आ रहा कि अजान में क्या परेशानी है? पूर्व विधायक ने कहा कि अजान एक अच्छी चीज है हमारे मुल्क के लिए दुआ करने वाली अजान अच्छी चीज हैं, हमारे इंसानियत के लिए अच्छी चीज है जिससे देश में बरकत आती हैं।
                Photo :- कोर्ट के पेपर दिखाते पूर्व विधायक

पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया और कहा कि उन्होंने गलत काम के लिए तो परमिशन दे दी जिस पर शराब को प्रतिबंध से हटा दिया गया और आज एक एक  किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हुई है और लोग शराब के लिए लॉक डाउन का पूरी तरह से उल्लंघन कर रहे हैं, तसवीरे एव वीडियो मौजूद है।
पूर्व विधायक ने कहा कि शराब के अलावा देसी दारू, अंग्रेजी दारू, भांग आदि गलत काम के लिए भाजपा सरकार ने पूरी परमिशन खुलेआम दे रखी है और अच्छे कामों (आज़ान) के लिए भाजपा सरकार भाग रही है और हिंदू भाइयों को छोड़कर भी अगर बात करें तो भी 30 करोड़ जनता को मीट की सख्त जरूरत है जिस पर कोई सुनवाई भाजपा सरकार नहीं कर रही है, जबकि केंद्र सरकार के आदेश के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है,
पूर्व विधायक ने केंद्र सरकार के आदेश की कॉपी दिखाते हुए कहां की डेली यूज की सभी चीजें मीट आदि कुछ नहीं रोका जाए परंतु उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है खुद अपनी ही भाजपा सरकार केंद्र सरकार की अवहेलना कर रही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है,

पूर्व विधायक ने कहा कि जो अपने मतलब की चीजें शराब दारु भांग इस्तेमाल करने की चीजें हैं उन सभी से प्रतिबंध हटा लिया गया और जो हमारे इस्तेमाल करने की चीजें हैं उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया यह बहुत ही गलत और दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार से कहा कि यह हक़ धर्मी छोड़ दो ना वक्त किसी का रहा है और ना रहेगा बड़े-बड़े लोग इस दुनिया से चले गए ना कल वह वक्त रहा था ना आज यह वक्त रहेगा लेकिन बात याद रहेगी। और आगे कहा कि विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो चुका है और केवल भाजपा सरकार ही देश में अपना जायज नाजायज सभी हुकुम आदेश पारित कर रहे हैं जिसका नुकसान जनता को भुगतना पड़ रहा है ऐसे में विपक्ष की नियत पर पूर्व विधायक में ने सवाल उठाए और कहां आज जनता के बीच नाइंसाफी हो रही है उस पर सभी पार्टियां सभी पार्टियों के रहबर गायब हैं कोई गरीब को इंसाफ दिलाने के लिए नहीं आ रहा है, जमीनी स्तर पर नहीं चल रहे विपक्षी मंत्री नेता विधायक केवल आसमानी बातें करके गायब हो जाते हैं और कहा की यह आज का समय बहुत गंभीर और चिंताजनक विषय है।
                                  विज्ञापन


Post a Comment

0 Comments