ईद-उल-फितर पर मण्डलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट ने मुस्लिम समाज को दीं मुबारकबाद

Photo :- मंडलायुक्त 

 अलीगढ़ / मंडलायुक्त अलीगढ़ जी.एस. प्रियदर्शी एवं जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने ईद उल फितर के मुबारक त्योहार पर मंडल एवं जिले भर के मुस्लिम भाइयों को तहे दिल से मुबारकबाद देते हुए उनकी खुशहाली और सेहतमन्द रहने की भी दुआएं की हैं। मंडलायुक्त जी.एस. प्रियदर्शी ने कहा है कि ईद-उल- फितर का त्योहार मुसलमान भाइयों का सबसे मुकद्दस त्यौहार है, जो पवित्र महीने रमजान के 30 रोजे रखने के लिए मुसलमानों को अल्लाह ताला की ओर से तोहफे के तौर पर नाजिल किया गया है। उन्होंने पाक रमजान के बारे में रोशनी डालते हुए बताया कि अल्लाह ताला खुद फरिश्तों की साथ जमीन पर उतर कर देखता है कि कौन बंदा उस से क्या मांगता है। परवर दिगार उसी बंदे के रोजे और इबादत कबूल करते हैं, जिस ने ईमान के साथ रोजे रखे हों, नमाज पढ़ी हो और कुरान का मुताला किया हो और साथ ही गरीबों मुफलिसों और मोहताजों की मदद की हो, अल्लाह का सबसे ज्यादा करम और फजीलत भी उसी बंदे पर नाजिल होती है। मण्डलायुक्त अलीगढ़ ने ईद की मुबारकबाद देते हुए अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-फितर ऐसा त्योहार है जब हम प्रेम, प्रसन्नता और आनंद को आपस मे खासकर जरूरतमंदों के साथ बंटाते हैं। उन्होंने मण्डलवासियों के बीच मैत्री, सहिष्णुता और सदभावना बढ़ने की कामना की।
Photo :- जिलाधिकारी 

जिलाधिकारी चंद्र भूषण ने कहा है कि त्योहार पुलों का से  काम करते हुए वर्गमजहब और सम्प्रदायों को आपस में जोड़ते हैं। ईद-उल-फितर आपसी भाईचारेसांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक त्यौहार है जो मुसलमान और गैर मुसलमान का भेद मिटा कर आपसी भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम देता है । उन्होंने ईद उल फितर के मुकद्दस मौके पर मुबारकबाद देते हुए दुआएं की हैं कि अल्लाह उनके रोजे और इबादतें कबूल कर उन्हें बरकतसेहत और सुकून दे। डीएम ने सभी मुस्लिम भाइयों से आग्रह किया है कि वर्तमान समय मे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करें और घरों में ही नमाज पढें। सेनेटाइजर का प्रयोग करें और चेहरे को मास्क से ढकें।

Post a Comment

0 Comments