Photo :- समाज सेवक खालिद खान पप्पू
अलीगढ़ / समाज सेवक खालिद खान पप्पू ने आज पार्षद सद्दाम हुसैन व पूर्व पार्षद यामीन अब्बासी को मास्क पहनाया, उसके बाद पार्षद सद्दाम हुसैन के साथ गरीबों में खाद्य सामग्री वितरण की एवं जनता को मास्क वितरण किए और जमालपुर के विभिन्न गलियों में सैनिटाइजर कराया उसके बाद चर्च के सामने मंदिर में सैनिटाइजर कराया और फिर बड़ी मस्जिद जमालपुर में सैनिटाइजर का काम कराया।
सैनिटाइजर कराने के बाद हिंदू मुस्लिम एकता व समाज में सभी व्यक्तियों के लिए बराबर काम करते हुए श्रीमती विमलेश के नेतृत्व में रामनगर जमालपुर की महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरण किया।
0 Comments