फिरदोस नगर के पार्षद पति मोहम्मद फारुख बांट रहे राशन, खाद्य सामग्री मजदूरों और गरीबों व जरूरतमंदों तक पहुंचाना है मुख्य उद्देश्य: मोहम्मद फारुख।


   Photo :- मोहम्मद फारुख जरूरतमंद लोगों को राशन देते हुए 

अलीगढ़ / वार्ड नंबर 53 से पार्षद पति मोहम्मद फारुख के समाज सेवा करते हुए लगभग डेढ़ महीना हो चुका है और आज उन्होंने अपने आवास पर सभी गरीब मजदूरों एवं हिंदू मुस्लिम महिलाओं को राशन वितरण करने का कार्य किया और कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बताएं  कि केवल इमरजेंसी में ही घर से बाहर निकलना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि सभी लोगों को बताएं।
पार्षद पति मोहम्मद शाहरुख ने कहा कि वह आज सभी हिंदू-मुस्लिम महिलाओं एवं मजदूरों को राशन बांट रहे हैं और वह राशन में ईद की किट जो के ईद की खाद्य सामग्री है के नाम से बांट रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह ईद से 2 दिन पूर्व दूध की व्यवस्था भी कराने जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने दूध के आर्डर दे रखे हैं।

पार्षद पति व समाज सेवक मोहम्मद फारुख ने बताया कि कोरोनावायरस के समय जनता बेहद परेशान है, उन्हें केवल राशन और ईंधन मिल जाए तो वह गुजारा कर लेंगे उन्होंने अपील की कि सरकार भी जल्दी राशन की व्यवस्था सुचारू ढंग से करवाए और गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों को राशन वितरण वह भी करें।

मोहम्मद फारूक ने बताया कि वह इस कोरोनावायरस की बीमारी को लेकर वह काफी गंभीर हैं और उन्होंने सभी समाज के लोगों के लिए खाद्य सामग्री में आटा, दाल, चावल, चना, रिफाइंड शीर की सेवई, नमक, चीनी लगभग 15 किलो के पैकेट बनाकर मौलाना आजाद नगर, वहीद नगर, पटवारी का नगला, जमालपुर, फिरदौस नगर, फिरदौस नगर बी, बिस्मिल्लाह कॉलोनी, चांद बाग़, शहंशाहबाद, मथुरिया नगर, किले का नगला, बरौला जाफराबाद, रियाज कॉलोनी आदि में  अब तक 500 पैकेट बांट चुके हैं  और लोगों को  ईद के पैकेट के साथ  दूध के पैकेट भी  खाद्य सामग्री में  बांटे जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments