कोरोना योद्धाओं का किया समाज सेवी खालिद खान पप्पू ने स्वागत, डाक्टर व पुलिस सम्मानित l



        Photo :- RDA के चिकित्सकों को सम्मानित किया

अलीगढ़ / पिछले 2 महीने से कोरोनावायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है उसी में भारत में भी कोरोनावायरस के खिलाफ़ जंग में अहम रोल अदा करने वालों में डॉक्टर और पुलिसकर्मी शामिल हैं वह अपनी जान पर खेलकर मरीज को बचाने का हर प्रयास कर रहे हैं और सुरक्षाकर्मी व पुलिस वाले भी जनता की परेशानियों को दूर करने की हर संभव मदद कर रहे हैं इस बीमारी में वह जमकर मददगार साबित हो रहे हैं,
इन्हीं सब कामों से प्रभावित होकर समाजसेवी ख़ालिद खान पप्पू ने आज कोरोनावायरस को सम्मानित करने का निर्णय लिया और फिर जे०एन०मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर हमजा के नेतृत्व में सभी डॉक्टरों को रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन कार्यालय में ख़ालिद खान पप्पू ने डॉक्टर को हार मालाएं पहनाकर, एवं पुष्प वर्षा कर के व मास्क पेहनाकर सम्मानित किया और उनकी कोरोनावायरस के विरोध लड़ाई व इलाज में हर संभव मदद करने की बात कहीं।
                 Photo :- पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया

उसके अतिरिक्त कोरोनावायरस से लड़ रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए जकरिया चौकी पर श्री निजामुद्दीन चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों को हार मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा करके उन्हें सम्मानित किया, जे०एन० मेडिकल में सैनिटाइजर कराया और अंदर आरडीए कार्यालय एवं कैंटीन में भी सैनिटाइजर का कार्यक्रम कराया गया।

 समाजसेवी ख़ालिद खान पप्पू ने थाना सिविल लाइन के जकरिया मार्केट चौकी इंचार्ज श्री निजामुद्दीन को मास्क पहनाया और गरीबों मजदूरों और तीमारदारों के लिए चौकी पर राशन वितरण के लिए दिया, साथ ही पुलिस चौकी  के अंदर बाहर चारों तरफ  सैनिटाइज किया गया  और और उसके बाद पके हुए खाने के पैकेट पुलिस कर्मियों द्वारा गरीबों को बांटने के लिए दिए।

Post a Comment

0 Comments