सभी खाद्य सामग्री, व्यवस्था एवं नमाज पर मुख्य तौर पर बातचीत होगी l

                                Photo :- पूर्व विधायक

अलीगढ़ / पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह आज शाम 7:00 बजे जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह जी के साथ उनके आवास पर मीटिंग करेंगे जिसमें की रमजान माह में होने वाली सभी खाद्य सामग्री, व्यवस्था एवं नमाज पर मुख्य तौर पर बातचीत होगी और मीट (मुर्गा, बकरा, भैंसा, मछली) कारोबारी परेशान है और रोजा रखने वालों को भी प्रोटीन की कमी होगी इसी के मद्देनजर मीट को चालू कराने की व्यवस्था कराने पर बातचीत की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments