आज तक चैनल पर गलत खबर चलाने के लिए जिला सूचना नोटिस जारी करने को जिला सूचना अधिकारी को डीएम ने दिया निर्देश।


            (गलत खबर का खंडन) 


आज तक न्यूज़ चैनल पर चलाई गई खबर का डीएम ने संज्ञान लेते हुए किया खण्डन, जनपद में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर।




        Photo :- न्यूज चैनल पर प्रसारित खबर के स्क्रीन शॉट

अलीगढ़ / आज तक न्यूज़ चैनल पर चलाई गई खबर का डीएम ने संज्ञान लेते हुए किया खण्डन, जनपद में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर।

आज तक चैनल पर गलत खबर चलाने के लिए जिला सूचना नोटिस जारी करने को जिला सूचना अधिकारी को डीएम ने दिया निर्देश।

आज तक न्यूज चैनल पर खबर प्रसारित की गई है कि अलीगढ़ में 5 डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ बीपी कल्याणी से वार्ता के पश्चात डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने खण्डन किया है और जनपद में आज तक न्यूज चैनल पत्रकार को नोटिस जारी करने के लिए जिला सूचना अधिकारी/ उप निदेशक सूचना संदीप सिंह को निर्देश दिया है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि जनपद अलीगढ़ में मात्र एक ही डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव है जो जेएन मेडिकल कॉलेज की डॉ. शवनूर है।

Post a Comment

0 Comments