अलीगढ़ / शहर के प्रमुख समाजसेवी व इंडियन एयरलाइन्स में ऑडिटर रहे ध्रुव कुमार 'रॉय साहब' की बीसवीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार के द्वारा शुक्रवार को जरूरतमंद राहगीर, मजदूरों ,सरकारी अस्पतालों में मरीज व उनके तीमारदारों को भोजन कराया।इस दौरान सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा गया। इस कार्य मे मानव उपकार संस्था की दैनिक भोजन वितरण टीम का विशेष सहयोग रहा।
संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि समाजसेवी ध्रुव कुमार जी धीरज ग्रुप के संस्थापक होने के साथ संस्था के चेयरमैन पंकज धीरज के पिताजी थे।संस्था द्वारा जनता कर्फ्यू से नियमित दो टाइम का भोजन कराया जा रहा है। जिसमें ध्रुव कुमार जी की बीसवीं पुण्य तिथि पर भोजन वितरण में दिया गया सहयोग सराहनीय व प्रेरणा दायक है। शुक्रवार को संस्था द्वारा जिला महिला अस्पताल, नगर निगम शेल्टर होम, गांधी पार्क,आगरा रोड,गूलर रोड,रामघाट रोड,लाल डिग्गी क्षेत्र आदि में करीब 600 भोजन पैकेटों का वितरण किया गया। इस दौरान भोजन वितरण में चेयरमैन पंकज धीरज,कोषाध्यक्ष अशोक गोल्डी,जितेन्द्र टीडी, ज्ञानेंद्र चौहान,रामप्रकाश सूर्यवंशी,ओपी वर्मा,कमल गुप्ता,सूबेदार सिंह राघव, सत्य नारायण दीक्षित,योगेश दुआ आदि का सहयोग रहा।
0 Comments