पूर्व छात्रा सुश्री संचिता ऐन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आयोजित किये जाने वाले ऐडवोकेट आन रिकार्ड परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास किया है।

अलीगढ़ /  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा सुश्री संचिता ऐन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आयोजित किये जाने वाले ऐडवोकेट आन रिकार्ड परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास किया है। वह सुप्रीम कोर्ट तथा दिल्ली हाई कोर्ट में जनवरी 2014 से प्रेक्टिस कर रही हैं। 
सुश्री संचिता ऐन वर्तमान समय में सीनियर अधिवक्ता  सलमान खुर्शीद के चैम्बर में कार्य कर रही हैं। उन्होंने तीन तलाक पैन एवं आधार की लिकिंग, 2जी, एएमयू के अल्संख्यक स्वरूप, कैपीटेशन फीस तथा भूमि अधिग्रहण जैसे कानूनी मामलों पर कार्य किया है। 
उन्होंने एएमयू से बीएएलएलबी तथा महिला अध्ययन में पीजी डिप्लोमा किया। उसके बाद यूनिवर्सिटी आफ ऐसेक्स, इंग्लैण्ड से एलएलएम डिग्री हासिल की। 
सुश्री संचित ऐन का अपनी मात्र संस्था एएमयू से गहरा लगाव है। उन्हें 2018 में एएमयू अल्युमनाई मीट में अपने विचार व्यक्त करने के लिये बुलाया गया था तथा उन्होंने पिछले वर्ष अमुवि में आयोजित ‘‘सर सैयद एण्ड सुराना एण्ड सुराना नेशनल क्रिमनल ला मूट कोर्ट प्रतियोगिता में जज के रूप में अपनी सहभागिता निभाई थी। 

Post a Comment

0 Comments