आला प्रशासनिक अधिकारियों वा सामाजिक लोगों के सहयोग से ज्ञापन देनें के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त l



                   Photo :- एसएसपी /जिलाधिकारी अलीगढ़

अलीगढ़ / जिलाधिकारी अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ मुनिराज जी द्वारा एनआरसी/सीएए के विरोध में अनूपशहर लिंक रोड़ क्वार्सी बाईपास जीवनगढ़ स्थित में चले रहे धरना प्रदर्शन को ज्ञापन लेकर समाप्त कराया गया , यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से सामान्य कराया गया । शांति प्रिय सामाजिक लोगों का सहयोग रहा l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ मुनिराज जी  के निर्देशन में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विरोध प्रदर्शन वाले स्थलों के आस पास शस्त्र धारकों , शस्त्र दुकानों , तेजाब/एसिड बेचने वाली दुकानों, खुले में पेट्रौल न बेचने हेतु पेट्रौल पम्प की चेकिंग/सत्यापन कराकर धरना प्रदर्शन के आस-पास ड्रॉन कैमरों से निगरानी की गई । विरोध प्रदर्शन करने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर, 411 लोगों को धारा 107/116 द0प्र0सं0 के तहत पाबन्द कराया गया, 79 लोगों को 110G द0प्र0सं एवं 19 लोगों के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा 92 लोगों को मुचलका पाबन्द किया गया । धरना प्रदर्शन के आस-पास के शस्त्र लाइसेन्स धारकों को असलहा जमा कराने हेतु नोटिस देने की प्रक्रिया आज भी जारी रही, शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करते हुए 12 हिस्ट्रीशीटर को 107/116 द0प्र0सं0 के तहत पाबन्द कराया गया एवं 02 हिस्ट्रीशीटर को 110जी द0प्र0सं0 के तहत पाबन्द किया गया । वर्तमान में जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है लगातार सैक्टर वाईज पुलिस प्रबन्ध किया गया है । पिकेट व पैट्रोलिंग बादस्तूर जारी है ।

Post a Comment

0 Comments