26 जनबरी को सभी स्कूल कॉलेजो में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित हो गोष्ठी-डीएम।



(डीएम की अध्यक्षता में हुई जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न,दिए महत्वपूर्ण निर्देश)


               Photo :- सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

अलीगढ़ / डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमे डीएम अलीगढ़ ने सड़क दुर्घटनाओं के कारण बन रहे सड़क की तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई और अधिक प्रभावी ढंग से करने के लिए परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया।

इसके साथ ही डीएम अलीगढ़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली 11 में संशोधन  2018 द्वारा नियम 222 के अनुसार प्रत्येक जनपद में जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक करने के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।सभी स्कूल संचालकों प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि वह हर हाल में 26 जनवरी तक परिवहन विभाग द्वारा दिए गए प्रोफार्मा के अनुसार अपने वाहनों को जो कि स्कूलों के स्कूल के बच्चों को के परिवहन में प्रयोग किया जा रहे हैं को चेक लिस्ट के अनुसार खुद चेक कर लें और उसमें यदि कोई खराबी है तो उसे ठीक कर ले इसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारी विद्यालयों में जाकर वाहनों को चेक करेंगे और यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसके फिटनेस को निलंबित अथवा निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी तथा सभी सड़को पर चिन्हों का बोर्ड, रंबलिंग स्ट्रिप,रिफ्लेक्टिंग कलर से दर्शाए दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के बगैर एवं नशे में वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग किए जाने पर चैकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सीडीओ अनुनय झा,संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन फरीदुद्दीन,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पांडे,सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुश्री दीप्ति वार्ष्णेय सहित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

   

Post a Comment

0 Comments