मल्ल विद्या से बच्चों के शरीर का सर्वांगीण विकास होता है एवं स्वास्थ्य भी अच्छा होता है l

हाथरस / सिकंदराराऊ / मल्ल विद्या से बच्चों के शरीर का सर्वांगीण विकास होता है एवं स्वास्थ्य भी अच्छा होता है ,इस ओर आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में मल्ल विद्या की तरफ पूरा ध्यान दिया जाता है उक्त विचार अगसौली चौराहा पर आयोजित जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में विजेता पहलवानों को माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय संरक्षक महावीर सिंह मल्ल, राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने ब्यक्त किये ।
      आयोजक जिला कुश्ती संघ के सचिव भारत केसरी पहलवान रामेश्वर यादव ने कहा कि विजेता पहलवान बागपत में छः दिसम्बर से आयोजित राज्य जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए जायेंगे।
    जिला जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में जाहिद 57 कि.ग्राम सादाबाद, उमेश 60कि.ग्रा ग्वारऊ, देवेन्द्र कुमार 63कि.ग्रा अगसौली, विजय 74 कि.ग्रा हाथरस,हसन पहलवान 77 कि.ग्रा सादाबाद,सोनू पहलवान 79कि.ग्रा गुरुसौटी, सादाबाद, अरविन्द पहलवान 86कि.ग्रा तुर्तीपुर, अरुण सिसौदिया 125कि.ग्रा, हर्षवर्धन चौहान 97कि.ग्रा,अनुज पहलवान 92 कि.ग्रा सि.राऊ  विजेता रहे।
 विजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि महावीर मल्ल, महेश यादव संघर्षी, संजय सिंह व आयोजक भारत केसरी पहलवान रामेश्वर यादव, संतोष नाती, राहुल यादव, दिनेश कुमार,डां.अर्जुन सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। रेफरी श्यामवीर पहलवान व विजय पहलवान रहे।
     समारोह में राकेश यादव, रिंकू कुमार, प्रेमपाल पहलवान, बनी सिंह, रोहतास, रवि कुमार, विनीता , यशपाल, अरुण कुमार आदि।

Post a Comment

0 Comments