गुलिस्ताने सैयद में आयोजित गुलदाउदी, कोलियस और रोज शो के दूसरे दिन बड़ी संख्या में आगुन्तकों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया।

अलीगढ़  / अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लैंड एण्ड गार्डन विभाग द्वारा गुलिस्ताने सैयद में आयोजित गुलदाउदी, कोलियस और रोज शो के दूसरे दिन बड़ी संख्या में आगुन्तकों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया। समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। 
एएमयू के सहकुलपति प्रो. अख्तर हसीब उनकी धर्मपत्नी प्रो. मसर्रत हसीब, ओएसडी टू वीसी प्रो. असफर अली खान, वित्त अधिकारी प्रो. एसएम जावेद अख्तर, ईसी सदस्य प्रो. आफताब आलम, प्रो. वजाहत हुसैन, डिप्टी डीएसडब्लू प्रो. नफीस उर रहमान व प्रो. तबरेज अहमद खान, सहायक निदेशक स्कूल शिक्षा निदेशालय प्रो. अनवर शहजाद, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. परवेज तालिब, आफताब हाल के प्रवोस्ट श्री सलमान खलील ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये मौजूद रहे। 
श्रीमती सालेहा फारूकी रनिंग कप फार द क्वीन आफ द शो वीसी लाज, वाइस चांसलर रनिंग कप फार द किंग आफ द शो अलबरकात पब्लिक स्कूल, प्रो. बीए खान रनिंग कप फार द बेस्ट रोज गुलिस्ताने सैयद, श्री ताहिर हुसैन (मम्मा) रनिंग कप फार द बेस्ट कोलियस रजिस्ट्रार लाज, अंसुमन बंसल रनिंग कप फार द बेस्ट सिंगल वेराइटी आफ क्रिसेन्थमम, कुलपति लाज, श्री बीएच हाशमी रनिंग कप फार द बेस्ट डबल क्रिसेन्थमम गुलिस्ताने सैयद, प्रोफेसर सुहैल अहमद रनिंग कप फार द हाइयेस्ट प्वाइंट्स इन द क्रिसेन्थमम इन रोज शो गुलिस्ताने सैयद तथा सफदर अब्बास मेमोरियल रनिंग कप फार द बेस्ट एक्सीबिट इन क्लास जी वीसी लाज को प्रदान किया गया। 
इसके अतिरिक्त विभिन्न वर्गों में 42 प्रथम, 49 द्वितीय तथा 82 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रदर्शन में लगभग 8 सौ एंट्रीज प्राप्त हुई थीं। 
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए सहकुलपति प्रो. अख्तर हसीब ने कहा कि स्वस्थय एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिये आवश्यक है कि घरों में भी बागवानी को बढ़ावा मिले और सार्वजनिक स्थानों पर भी पेड़ पौधो लगाये जाए। उन्होंने कहा कि लैंण्ड एण्ड गार्डन विभाग द्वारा बहुत ही सुन्दर पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके लिये इसके मेम्बर इंचार्ज तथा डिप्टी मेम्बर इंचार्ज के अलावा माली बधाई के पात्र हैं। 
लैंड एण्ड गार्डन के मेम्बर इंचार्ज प्रो. जकी अनवर सिद्दीकी ने कार्यक्रम का संचालन किया और विजेताओं के नामों की घोषणा की। एसोसिएट मेम्बर इंचार्ज तथा प्रदर्शनी के कनवीनर डा. तारिक आफताब ने उपस्थितजनों का आभार जताया। देर शाम तक चली इस पुष्प प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में पुरूष, महिलाऐं तथा बच्चे भी शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments