रंगोली व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, प्रतियोगिता का शुभारंभ l

          photo : भाईचारा सेवा समिति के सदस्य
हाथरस / लालाराम इंटर कॉलेज माधुरी अगसौली में बाल दिवस के अवसर पर रंगोली व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री  जवाहर लाल नेहरू (चाचा नेहरू) के चित्रों पर पुष्प माला पहनाकर भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह व स्कूल प्रबन्धक राजेश कुमार ने की।
   प्रतियोगिता में सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं में प्रथम अनीता द्वितीय पंकज एवं तृतीय आशा कुमारी एवं रंगोली में प्रथम विजेता सरिता व असनीता  द्वितीय रोहित व सपना तृतीय मोहिनी व काजल का भाईचारा सेवा समिति के द्वारा डायरी व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश यादव संघर्षी व समाजसेवी संजय सिंह ने संयुक्ट रुप से कहा कि बाल दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए जाग्रित होकर शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने छात्र छात्राओं से कहा कि शिक्षा से हर तरह की लड़ाई जीती जा सकती है, शिक्षा एक ऐसा धन है जिसका कोई बंटवारा नहीं होता है शिक्षा से घर परिवार व समाज व गांव का उत्थान विकास हो सकता है इसलिए आप सभी छात्र छात्राएं संकल्प लें कि हम अपने गुरुजन एवं माता पिता का सम्मान करेंगे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता अच्छेलाल यादव ने  तथा संचालन महेंद्र सिंह टीटू जादौन  ने किया, कार्यक्रम में  नत्थू सिंह पूर्व बीडीसी , रामप्रकाश यादव,मुकेश कुमार, जयचंद्र लोधी, सर्वेश कुमार, संतोष कुमार लोधी,तेवेन्द्र कुमार, नेत्रपाल सिंह, राकेश कुमार, निरोत्तम सिंह,मंगल सिंह लोधी, अमर सिंह वर्मा, राजेश कुमार,गीता देवी,सुधा,रैनू , लक्ष्मी देवी ,लाखन सिंह लोधी, वीरपाल सिंह, राजेश यादव, विनोद कुमार आदि थे ।

Post a Comment

0 Comments