जश्ने ईद उल मिलादुन्नबी के जलसे में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया एवं हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए विशेष दुआ का हुआ आयोजन l

अलीगढ़ / जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश के अवसर पर अलीगढ़ के भुजपुरा क्षेत्र में जश्ने ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में उलेमा इकराम मौलाना बुद्धिजीवी एवं समाज सेवक क्षेत्रीय लोगों ने जुलूस में भाग लिया जुलूस विभिन्न क्षेत्रों में होता हुआ
भुजपुरा चौराहे पहुंचा जहां पर एक विशेष दुआ का आयोजन किया गया इस अवसर पर मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति पंजीकृत के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने जानकारी देते हुए कहा कि इस विशेष दुआ में देश प्रदेश तरक्की एकता एवं भाईचारा अमन प्यार मोहब्बत कायम रहे हमारे देश को विश्व में एक अलग पहचान बने के लिए दुआ की गई आपसी भाईचारा सांप्रदायिक सद्भाव कायम रख ने की अपील की गई जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया एवं हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों लगाए गए इस अवसर पर बाबा फरीद आजाद मोहम्मद हफीज अब्बासी पार्षद हाफिज वसीम रजा राजू मुस्तकीम हाजी सहारन खान सूफी बनने का शानू मौलाना जर्रार लियाकत सूफी मुन्ना शमशाद महमूद नेताजी मोहम्मद  मुनीम जी मौलाना तस्लीम रजा के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments