डिजिटल वालटिंयर को अपडेट कर लगातार उनसे सम्पर्क बनाए रखा जाए।

 

सांकेतिक तस्वीर
अयोध्या प्रकरण में फैसले की घड़ी जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पुलिस महकमे की तैयारियां भी तेजी से हो रही हैं।  डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने अयोध्या प्रकरण को लेकर आने वाले फैसले के मद्देनजर फील्ड में तैनात सभी अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की और कानून व्यवस्था और भावी चुनौतियों से निपटने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

डीजीपी ने कहा कि पीस कमेटी के पदाधिकारियों एवं स्पेशल पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निरन्तर उनसे संपर्क बनाए रखने को कहा है। साथ ही सभी समुदाय के लोगो से निरंतर संवाद स्थापित कर अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने यह भी कहा है कि डिजिटल वालटिंयर को अपडेट कर लगातार उनसे सम्पर्क बनाए रखा जाए। इसके अलावा असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने, पिछले 5 वर्षो में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वालो की पहचान कर उनपर नजर बनाए रखने और फुटपाथ पर सोने वाले व्यक्यिं को रैन बसेरा तक पहुंचाने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने को कहा है।
 

Post a Comment

0 Comments