लाल कुआं से उमेश राणा की रिपोर्ट :- छात्र नेताओं पर से हटाए जाएं झूठे मुुुकद्मे एनएसयूआई ने दिया ज्ञापनl


लालकुआं / बीते छात्र संघ चुनाव के दौरान युवक कांग्रेस व एनएसयूआई  के छात्र नेताओं को झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेजे जाने के विरोध में आज एनएसयूआई  कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि छात्र संघ चुनाव का प्रचार कर रहे छात्र नेताओं पर  सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक दबाव के चलते लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा झूठे मुकदमें लगाए गए हैं। एमबीपीजी कॉलेज चुनाव में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे गोविंद दानू का कहना है कि उनके साथियों को एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे आरोपों में फंसाया गया है।  पुलिस द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते जानबूझकर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के छात्र नेताओं की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।  एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने झूठे मुकदमें हटाकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को  सौंपा। जिसमें एनएसयूआई छात्र नेताओं का कहना है कि यदि जल्द ही निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई तो छात्र संघ और युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसके लिए  पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा। इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष पद प्रत्यासी रहे गोविंद सिंह दानू, भुवन पाण्डेय, पंकज जोशी, हेमंत कुमार आर्या, अशोक नेगी, हेमंत पाण्डेय, नरेश, रवि कांडपाल, जगदीश प्रसाद, इमरान समेत भारी संख्या में कांग्रेसी  कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments