सिद्धपीठ मंदिर साई बाबा का 19 वा स्थापना दिवस 12 को ...साई मंदिर अब दिखेगा शिरडी धाम की तरह , मुम्बई के कलाकारों नें बाबा के दरबार को दिया है नया रूप


अलीगढ़/ उत्तर भारत में मिनी शिरडी धाम के नाम से प्रसिद्ध  सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा सारसौल का 19 वां स्थापना दिवस आगामी 12 सितंबर को भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल नें बताया कि स्थापना दिवस पर गुरुवार को  मंदिर में  प्रातः 8 बजे बाबा का दुग्धाभिषेक, श्री साई सच्चरित्र पाठ व हवन का आयोजन किया जाएगा। भव्य रंगीन रोशनी व फूल बंगले से मंदिर को सजाया जाएगा। सायंकाल में विख्यात भजन गायक राम और श्याम जी(बरेली) की युवा जोड़ी बाबा का गुड़गान करेगी।।    सभी भक्तों के प्यार व सहयोग से बाबा के दरबार को और भव्यता प्रदान करते हुए बम्बई के जगदीश भाई व कलाकारों द्वारा हूबहू शिरडी धाम का रूप दिया है।जिसमें गोल्ड व सिल्वर मैटल का प्रयोग कर बाबा का दरबार अब शिरडी धाम के जैसा ही बना दिया गया है।  प्रेस वार्ता में सचिव राजकुमार गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, गिरीश गोविल,पंकज धीरज,राकेश बतरा,नितिन जिंदल,रवि प्रकाश अग्रवाल,ओमेंद्र माहेश्वरी,ललित प्रकाश अग्रवाल(मुम्बई) ,अतुल भटनागर ,कमल साड़ी, अनिरुद्ध अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, विष्णु कुमार बंटी, राजा राजानी,दुर्गेश अग्रवाल आदि मोजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments