अलीगढ़।पुलिस को मिली बड़ी सफलता वाहन चैकिंग के दौरान पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया l


                              Photo :- प्रेस कांफ्रेंस

अलीगढ़/ पुलिस को मिली बड़ी सफलता वाहन चैकिंग के दौरान पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि द्वारा अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार प्रभारी निरीक्षक एसओजी छोटे लाल व सर्विलांस प्रभारी अभय शर्मा मय फोर्स के देखरेख शान्ति व्यवस्था व वाहन चैंकिग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि सफेद रंग की गाड़ी से जो भदरोई से मधुमक्खी पेटियां व लूट का मोबाइल लेकर कही बेचने की फिराक में जा रहे है। जो छर्रा की तरफ से नगला चोखे बम्बा से होकर निकल रहे है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराही के मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके चितरासी बम्बा पुलिया गाड़ी एवं स्वयं को छिपाते हुए खड़े हो गये। गाड़ी रोशनी देखकर मुखविर इशारा करके चला गया।पुलिस ने टार्च की रोशनी से गाड़ी रोकने का इशारा किया तो एक दम चिल्ला कर बोले पुलिस वाले है।गोली मारो जान से मारने की नियत से दो फायर किये ।जिसमें पुलिस वालो ने बचते बचाते पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।एक मौके से फायर करता हुआ भाग गया। पकड़े हुए बदमाशों में 1 मुदित शर्मा उर्फ लकी पुत्र अरविन्द शर्मा निवासी मानसरोवर कालोनी पन्नी नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर 2 लेखराज पुत्र केशवदेव निवासी औमुआ थाना अतरौली 3 मोहर सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र नन्नू सिंह निवासी चौमुआं थाना अतरौली 4 पुष्पेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश निवासी चौमुआ थाना अतरौली 5 रोविन पुत्र रामऔतार निवासी औलीना थाना औरंगावाद जनपद बुलन्दशहर हैं।पुलिस की मानें तो मुदित शर्मा उर्फ लकी व अभियुक्त रोविन से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो ने हाथरस में एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या के लिये पाँच लाख की सुपारी ली है। पुलिस ने आरोपियों से एक  मोबाइल दो तमंचे,कारतूस व बुलेरो पिकअप बरामद की है।पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments