अलीगढ़:- मामला जनपद अलीगढ़ का है दिनांक 3 को हानिफ़ उर्फ बॉबी जो शांतिनिकेतन बिजली घर पर पेट्रोल मैन के पद पर संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत है जोकि एडीए शांतिनिकेतन में किसी कंप्लेंट पर गया था खंबे पर चढ़ते ही इनवर्टर का करंट वापस आ गया और कर्मचारी को शॉर्ट लगा और वह खंबे से नीचे गिर गया साथी शहजाद यह सब देख भोचक्का रह गया तुरंत अपने ठेकेदार मनीष तिवारी को फोन किया लेकिन ठेकेदार ने फोन ही नहीं उठाया उसके साथ ही सुपरवाइजर पवन शर्मा को भी फोन किया लेकिन उसका भी फोन नहीं उठा उसके बाद शहजाद ने आनन-फानन में अपने साथियों को फोन किया जो कि मौके पर नवाब आरिफ योगेश सहित तमाम साथी मौके पर पहुंचे और घायल बॉबी को शिवम हॉस्पिटल में ले गए जहां उसका उपचार कराया अस्पताल पहुंचे जेई संदीप बासनी ने उपचार की पूरी जिम्मेदारी ली और ठेकेदार मनीष तिवारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
मोहम्मद राशिद की विशेष रिपोर्ट
0 Comments