पुलिस की अभद्रता के सम्बंध में सभी पत्रकारों ने एस०पी०आर०ए मणिलाल पाटीदार को ज्ञापन दिया



अलीगढ़ / गभाना शनिवार 6 जुलाई को हुई पत्रकार उपवेंद्रकुमार राजपूत के साथ अभद्रता को लेकर गभाना थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह और भरतरी चौकी प्रभारी ने की अभद्रता के सम्बंध में सभी पत्रकारों ने एस०पी०आर०ए मणिलाल पाटीदार को ज्ञापन दिया कहना यह है कि उपवेन्द्रकुमार राजपूत के यहां माताजी का

25 जून को निधन हो गया था जो कि पत्रकार उपवेन्द्र के यहाँ 6 जुलाई शनिवार को त्रयोदशी संस्कार(तेरहवीं) का प्रोग्राम था तो वह अपने कुछ रिश्तेदारों को लेने बाइक से पचपेड़ा पहुंच थे जो कि उनके घर से तीन किलो मीटर है जहां गभाना थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह और भरतरी चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ने अभद्रता की कहा अपनी जेब चैक करवा कहा से आया है क्या करता है तो पत्रकार उपवेन्द्र ने अपना परिचय दिया बताया कि वह मीडिया से टीवी चैनल से है तो पत्रकार उपवेन्द्रकुमार का मजाक बनाया और अभद्रता
की उसके बाद जब कुछ खबरों के लिंक व पेपर कटिंग उनके व्हाटसअप पर भेजी तो थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने जवाब में कहा “ए कौन है बे” इसके संबंध में 9 जुलाई मंगलवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान बघेल व अन्य सभी पदाधिकारी सभी पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक देहात को ज्ञापन सौंपा जिसमे आये दिन जिले में पत्रकारो के साथ मारपीट व अभद्रता व गलत व्यवहार आम बात हो चुकी है जिस को लेकर सभी साथी पत्रकारों ने मिलकर इस सम्बंध में ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के लिए नया कानून बनाया है कि पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी लेकिन छः जुलाई को हुई अभद्रता के तीन दिन के बाद भी अभी चौकी प्रभारी अरविंद सिंह गभाना थाना प्रभारी के खिलाफ कोई एक्शन नही लिया गया है गया है ।

Post a Comment

0 Comments