मदन लाल की रिपोर्ट:-अतरौली तहसील मे लेखपाल द्वारा कार्यवाही न करना, और शिकायतो पर तहसीलदार द्वारा रुचि न लेना।

 अलीगढ़(मदन लाल)अतरौली तहसील के ग्राम लोहगढ़ मे ठाकुर केदार सिंह ने लेखपाल को सरकारी ट्यूबेल की नाली काटने के संबंध मे एक शिकायत दी थी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, लेखपाल मौके पर पहुचे, लेखपाल ने मौका मुआइना किया तो मौके पर पाया गया कि  ग्राम के ही राजेश कुमार ने सरकारी ट्यूबेल की नाली काट ली है,  जिससे किसानो को पानी के लिए परेशान है, लेखपाल ने राजेश से कहा कि नाली क्यो काटी है तो राजेश लेखपाल पर ही भड़क गया और तमंचा लेकर लेखपाल पर हावी हो गया, लेखपाल ने कहा कि तहसीलदार पर कहलवाओ जब कार्यवाही करूंगा जिसके लिए आज हम तहसीलदार के पास आए तो यहाँ कोई मिलता नहीं है फिर हम मालबाबू के पास गए वहाँ शिकायत की तो वहाँ से शिकायत ही गायब कर दी और 20 20 रुपए मांगने लगे जिससे नाराज होकर हम फिर तहसीलदार के पास आए है वह मौके पर नहीं मिले है और फोन पर निस्तारण का अश्वशन दिया है इस पर बजरंगदल के राम कुमार आर्य ने जनता के पृति जागरूक न होना और जनता का काम न करना, तहसीलदार द्वारा शिकायतो पर कोई सुनवाई न करने की घोर निंदा की है , जिस पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओ द्वारा तहसीलदार ऑफिस का घेराव किया और निस्तारण की मांग की है

Post a Comment

0 Comments