ऑनलाइन फाईनेन्स के नाम पर भारत के भिन्न भिन्न राज्यों मे करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय 05 शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी।


           Photo: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

अलीगढ़/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ आकाश  कुलहरि द्वारा  पुलिस अधीक्षक नगर  अभिषेक एवं पुलिस अधीक्षक अपराध डा0 अरविन्द कुमार के निर्देशन में विभिन्न राज्यों से फाइनेन्स के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु टीम गठित की गयी जिसका पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय  प्रशान्त सिंह द्वारा किया गया। गठित टीम में प्रभारी सीआईडब्लू निरीक्षक  छोटे लाल, प्रभारी निरीक्षक गॉधीपार्क  धीरेन्द्र शर्मा व सर्विलान्स प्रभारी  अभय कुमार शर्मा को मय टीम के लगाया गया।
उक्त गठित टीमों द्वारा दिन-रात लगातार अथक मेहनत व अनवरत प्रयास के द्वारा थाना गॉधीपार्क क्षेत्र में जी0टी0 रोड़ छावनी नौरगाबाद पर स्थित कार्तिक होम अपार्टमेन्ट के ए-1 फ्लैट में कुछ लोगो का रैकेट ऑनलाइन फर्जी कम्पनियां चलाने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गयी, जिस पर टीम द्वारा छापामारी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी।
अभियुक्तगणों द्वारा गूगल पर भिन्न-भिन्न फाइनेन्स कम्पनी के नाम पर फाइनेन्स करने के लिए वेबसाइट डिजाइन कर डाली गयी जिनपर फर्जी आईडी पर लिये गये मोबाइल नम्बर, फर्जी रजिस्ट्रेशन नं0 व फर्जी ई-मेल आईडी अंकित की गयी है। अभियुक्तगणों द्वारा फाइनेन्स कराने वाले व्यक्ति से सबसे पहले प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रूपये खाते में ड़लवाते थे उसके बाद उस व्यक्ति को फर्जी लोन सेन्क्शन लेटर जारी कर और रूपये खाते में पड़वाते थे। व्यक्ति को अपने साथ ठगी की जानकारी होने पर इनसे रूपये वापस मांगे जाने पर उस रूपये के बदले कुछ और रूपये खाते में पड़वाते थे। इस प्रकार अभियुक्तगणों द्वारा विभिन्न राज्यों के गरीब व्यक्तियों से लोन के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी की है।
अभियुक्तगणों से 14 भिन्न-भिन्न बैंकों की पास बुक, 12 भिन्न-भिन्न बैंको की चेक बुक, तथा विभिन्न बैंको के 19 एटीएम कार्ड बरामद हुए है।
इसी क्रम में थाना गॉधीपार्क पर मु0अ0सं0-294/14 धारा-420,467,468,471 भादवि व सूचना प्रौधोगिकी(संशोधन) अधिनियम 2008 धारा-66डी दर्ज कराया गया।

      अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी सचांलित फाइनेन्स कम्पनियों का विवरण।
1.जीवन ज्योति फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 02.बालाजी फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 03.ऑल इण्डिया ग्रुप फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 04.भाग्या लक्ष्मी फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 05.बिरला फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 06.ओ0सी0बी0 फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 07 धनलक्ष्मी फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 08 कात्या ग्रुप फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 09. डी0एल0एफ0 ग्रुप फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 10. इक्यूवीटस फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 11.गणेश फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 12.गंगा यमुना फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 13. गणपति फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 14.गीताजंली फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 15. हिन्दुजा फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 16.जनलक्ष्मी फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 17.जीविका फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 18. जियो ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, 19.जियों ग्रुप फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 20. खन्ना फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 21. महेन्द्रा फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 22. मन्नापुरम फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 23. एम0आई0 फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 24.माइक्रां फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 25. मस्कट फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 26. नवयुग फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 27. राधे फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 28. जी0 राधे ग्रुप फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 29. रेपको फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 30. समृद्वि फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 31. सुन्दरम फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 32.उषा फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 33. उत्तम फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 34, भावना फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 35. भवानी फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 36. पतांजली फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 37. मंगलम फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 38. शिव वाटिका फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 39. शुभारम्भ फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 40. तिरूपति फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 41. कान्हा फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 42. अलमदीना फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 43. भावना फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 44. गैलेक्सी फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 45. जेपी फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 46. मोरा ग्रुप  फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 47. नव्या फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 48. धानी फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड, 49. लीला फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड,

Post a Comment

0 Comments