उत्तम पौष्टिक ऐग कम्पनी कपसिया की भूमि पूजन कर आधारशिला रखते सि.राऊ कोतवाली प्रभारी क्राइम योगेंद्र यादव

हाथरस / सि.राऊ । उत्तम पौष्टिक ऐग कम्पनी कपसिया की भूमि पूजन कर आधारशिला रखते सि.राऊ कोतवाली प्रभारी क्राइम योगेंद्र यादव कोतवाली सिकंदराराऊ, मनोज शर्मा चौकी प्रभारी अगसोली एव भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने किया इस अवसर पर एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता जोधपाल सिंह मल्ल ने एवं संचालन शिवम कुमार आज़ाद ने किया ।दूर दराज से आये हुए कवियों से कविता पाठ करके ग्रामीण श्रोताओं के दिल पर दस्तक दी । कासगंज के मशहूर गीतकार डॉ. अजय अटल ने सुनाया-

प्रश्न अंत मे जटिल उछाल दिए जाएंगे ।
एक दिन चमन से हम निकाल दिए जाएंगे ।

दिल्ली के कवि सर्जन शीतल ने सुनाया-

हम रुपैया से गिरते सम्भलते रहे ।
आप डॉलर से भी तेज बढ़तीं रहीं ।।

शिवम कुमार आज़ाद ने पढ़ा-

तुम्हारे वतन में लहू बह रहा है ।
हमारे लहू में वतन बह रहा है ।।

अवशेष मानवतावादी ने कहा-

कोरे कागज की जमी से लेखनी टकराएगी ।
बात दिल की तब निकलकर के जुबा पे आएगी ।

कवियत्री गीता गीत ने पढ़ा-
त्याग जौहर समर्पण  कहानी लिखूँ।
वीर राणा शिवा  की जवानी  लिखूँ।

हास्यकवि पंकज पण्डा के शब्द थे-

प्यार वतन से था जिन्हें, गए जान तक वार ।
मरते दम तक जो लड़े, उनको नमन हजार
  कम्पनी के निदेशक रणेन्द्र सिंह, आयोजक साहित्य शर्मा व हरेन्द्र यादव ने अतिथियों व कवियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर बलवीर सिंह प्रधान,मनोज प्रधान अगसौली,शशांक वार्ष्णेय,नरेश शर्मा,रमेश, ठा.मुनी पाल सिंह,सतेन्द्र सिंह, राजेश यादव, पवन ,कालू,शशांक यादव, अजय यादव,कुलदीप, सोनू कुमार,पुष्षेन्द्र कुमार आदि लोग प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments