स्कूल के विकास तथा छात्राओं के शैक्षणिक विकास में सभी की मुख्य भूमिका होती है। राबिया बानो

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गल्र्स स्कूल की उप उप्रधानाचार्य श्रीमती राबिया बानो (पीजीटी, उर्दू) के सेवानिवृत होने पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती आमना मलिक तथा अन्य स्टाॅफ कर्मियों द्वारा स्कूल में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आज ही सेवानिवृत होने वाले सेक्शन आफीसर श्री नूरूल हुदा अलवी का भी विदाई समारोह किया गया।

प्रधानाचार्य श्रीमती आमना मलिक ने श्रीमती राबिया बानो को बुके, प्रतीक चिन्ह तथा उपहार भेंट करते हुए कहा कि उनका परिश्रम तथा निष्ठाभाव सबके लिये प्रेणा का स्रोत है। श्रीमती बानो ने सदैव लाभदायक परामर्श दिये तथा वह अध्यापकों एवं छात्राओं में बराबर से लोकप्रिय रहीं। इसके अतिरिक्त श्रीमती राबिया बानो ने शैक्षणिक जिम्मेदारियों के साथ उर्दू साहित्यक सोसाइटी तथा स्कूल असेम्बली इंचार्ज, परीक्षा की असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट एवं परचेज कमेटी की इंचार्ज की जिम्मेदारियाॅ भी भलीभांति निभायीं।

श्रीमती आमना मलिक ने श्रीमती राबिया बानो तथा श्री नूरूल हुदा अलवी का उनकी अमूल्य सेवाओं के लिये आभार व्यक्त करते हुए भविष्य के लिये शुभकामनाऐं व्यक्त कीं।

श्रीमती राबिया बानो ने अपने विदाई भाषण में समस्त टीचिंग एवं नाॅन टीचिंग स्टाॅफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल के विकास तथा छात्राओं के शैक्षणिक विकास में सभी की मुख्य भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि स्कूल की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा जो अपार स्नेह उन्हें दिया गया वह आजीवन याद रहेगा।

डायरेक्टोरेट आॅफ स्कूल एजूकेशन के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. सैयद आबिद अली ने कहा कि अच्छे अध्यापक को छात्र एवं छात्रायें सदैव याद करते हैं जिनके जीवन को संवारने में उनकी मुख्य भूमिका होती है। उन्होंने श्रीमती राबिया बानो तथा श्री नूरूल हुदा अलवी की सेवाओं की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

डायरेक्टोरेट आॅफ स्कूल एजूकेशन असिस्टेंट सह निदेशक डाॅ. अनवर शहजाद ने छात्र के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अध्यापकों को छात्र एवं छात्राओं के चहुमुखी विकास पर ध्यान आकर्षित करना चाहिये तथा उन्हें अपने छात्रों के लिये रोल माॅडल होना चाहिये।

विदाई समारोह का संचालन सुश्री नूर अफशां उस्मानी ने किया जबकि सुश्री सफिया अख्तर ने उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त टीचिंग एवं नाॅन टीचिंग स्टाॅफ सदस्यों के अतिरिक्त वरिष्ठ रिटायर्ड टीचर्स भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments