जिम्मेदार लोगों को आगे आकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा तभी हरियाली संरक्षित हो सकेगी।

अलीगढ़ /  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नदीम तरीन हाल में प्रवोस्ट प्रो. मलिक शुएब अहमद द्वारा हाल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अजीजुल हक (एसपी यातायात अलीगढ़) तथा विशिष्ट अतिथि श्री एमएफ हक कृषि वैज्ञानिक एवं जेएन मेडीकल काॅलेज के रेडियोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. इब्ने अहमद शामिल हुए।

इस अवसर पर नदीम तरीन हाल के वार्डन इंजीनियर मोहसिन, डाॅ. मोहसिन खान, डाॅ. राशिद अली, डाॅ. मंसूर आलम सिद्दीकी, डाॅ. फिरोज अहमद, हाल के कर्मचारियों एवं छात्रों ने शपथ ली कि वह हरियाली को संरक्षित करने का कार्य करेंगे। इन पौधों की देखभाल के साथ इनकी देखरेख की भी जिम्मेदारी ली।

इंजीनियर मोहसिन जनरल वार्डन ने प्रवोस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों को आगे आकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा तभी हरियाली संरक्षित हो सकेगी।

Post a Comment

0 Comments