भूमाफियाओं द्वारा पोखरों पर अनाधिकृत रूप से किये जा रहे कब्जे को रोकने, एवं घटते जल संरक्षण पर चिंता ।

अलीगढ़।  भूमाफियाओं द्वारा पोखरों पर अनाधिकृत रूप से किये जा रहे कब्जे को रोकने, एवं घटते जल संरक्षण पर चिंता व्यक्त करते हुए जल संरक्षण के लिए जनपद के चर्चित छात्र नेताओं द्वारा  मेरिस रोड स्थित मीनार होटल में पत्रकार वार्ता बुलाकर " जल संरक्षण एवं पोखर बचाओ समिति" का गठन कर मुहिम का बिगुल फूंका। शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में नवनियुक्त प्रवक्ता दीपक शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटते हुए जलस्तर को रोकने हेतु, एवं जनपद में कई स्थानों पर पोखरों पर भू माफियाओ द्वारा किये गए कब्जो को हटवाने हेतू और शहर से देहात तक जल संरक्षण के लिए मुहिम चलाने हेतु शुक्रवार को जनपद के सक्रिय छात्र नेताओ द्वारा "जल संरक्षण एवं पोखर बचाओ समिति" का गठन कर आंदोलन का बिगुल फूंका गया है। उन्होंने बताया कि समिति के संरक्षक वरिष्ठ छात्र नेता सौरभ चौधरी एवं अध्यक्ष चर्चित छात्र नेता अमित गोस्वामी को बनाया गया है वहीं हिन्दूवादी छात्र नेता आदित्य पंडित को महासचिव पद की कमान सौंपी गई है।
दीपक शर्मा ने बताया कि समिति के कार्यकर्ता  शहर से लेकर देहात तक जल संरक्षण हेतू गांव गांव जाकर युवाओ को जागरूक कर जल का महत्व बतायेंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा अलीगढ़ के अंदर पोखरों तालाबो पर भूमियाओं के कब्जे हैं जिससे कि जल स्तर बहुत तेज़ी से घट रहा है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशाशन के माध्यम से लगाम लगवाकर कार्यवाही करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि गूलर रोड पोखर पर कब्जे का मामला हो या खैर की पोखर पर माफियाओ द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग करने का मामला हो एक एक ऐसे माफियाओ पर समिति कार्यवाही हेतू प्रतिबद्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि समिति आगामी 22 जुलाई सोमवार को जिलाधिकरी को माफियाओ पर कार्यवाही हेतू ज्ञापन सौंपेगी तत्पश्चात 26 जुलाई से खैर तहसील में गांवों में जनजागरण यात्रा निकाल कर कब्जे किये छोटे छोटे तालाबों व पोखरों को खाली करा लोगों को जल का महत्व बतायेगी। उन्होंने बताया कि एक एक तहसील में जाने हेतु 10-10 युवाओ की 7 टीमें गठित की गई हैं जिसमें 4 टीमें देहात में कार्य करेंगी व तीन टीमें शहर में काम करेंगी। उन्होंने बताया कि पोखरों को कब्जाने से संबंधित मुक़ाद्दमे जिस जिस व्यक्ति पर दर्ज हैं ऐसे व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतू क्रमबद्ध तरीके से  आंदोलन भी किया जाएंगे । सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप आंदोलन की शुरुआत करेंगे। समिति रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक दोनों तरीको पर कार्य करेगी । प्रत्येक स्तर पर कार्यवाही कराने हेतु समिति पूरी तरह प्रतिबद्ध है पत्रकार वार्ता में मुख्य रुप से मौजूद संरक्षण वरिष्ठ छात्र नेता सौरभ चौधरी, अमित गोस्वामी, आदित्य पंडित, दीपक शर्मा, विशाल देशभक्त, हर्षद हिन्दू , मुकुल चौधरी, आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments