उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी ने किया जिला स्तरीय बैंकर्स सेन्सीटाइजेशन कार्यशाला का उद्घाटन।




अलीगढ़ / डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह ने आज उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला स्तरीय बैंकर्स सेन्सीटाइजेशन कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन hiकिया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य जनपद एवं ब्लाक के बैंक कोऑर्डिनेटर/ प्रबंधक महिला स्वयं सहायता समूह के बारे में जागरूकता प्रदान करना है जिससे गठित समूह के बैंक बचत खाता खोलने क्रेडिट लिंकेज कराने में सहायता प्रदान होती है।

भारत सरकार द्वारा प्रायोजित मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह गठन बैंकों में खाता खुलवाकर 3 माह के अंदर आरएस चक्रीय निधि की धनराशि ₹15000 तथा 6 माह के अंदर सामुदायिक निवेश निधि की धनराशि ₹11000 विभाग द्वारा प्रदान की जाती है। तदोपरांत बैंकों द्वारा 5 लाख तक सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) की धनराशि समूहों को प्रदान की जाती है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की निर्धन परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के रूप में संगठित कर उन्हें सशक्त बनाना इस परियोजना के माध्यम से सूक्ष्म उद्यम जैसे किराना स्टोर, चूड़ी की दुकान, ब्यूटी पार्लर उमरलाई बकरी पालन भैंस पालन हैंडीक्राफ्ट चाय की दुकान इत्यादि खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। हुनरमंद मजदूरी एवं रोजगार हेतु आर ए सी टी आई एवं आजीविका स्किल के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इस कार्यशाला में जिला मिशन प्रबंधन इकाई अलीगढ़ से उपायुक्त स्वरोजगार श्री जनार्दन प्रसाद यादव, लीड बैंक मैनेजर श्री रविंद्र प्रसाद, रीजनल मैनेजर ग्रामीण बैंक श्री केयू खान, ग्रामीण एवं व्यवसायिक बैंकों के कोऑर्डिनेटर, समस्त ब्लॉक स्टाफ एवं समस्त जिला मिशन स्टाफ जितेंद्र सिंह, वसीम अहमद, मोहम्मद असलम, समीर कुमार, सनी शर्मा, अरुण चौधरी एवं समूह की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया।

Post a Comment

0 Comments