शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है,शिक्षा से शैक्षिक, नैतिक,साहित्यिक एवं मानसिक विकास होता है,बच्चे कच्चे घड़े की तरह होते है शिक्षक व माता पिता जिस तरह का संस्कार पैदा करेंगे उसी प्रकार बच्चों में गुण आयेगे: संजय सिंह

हाथरस / सि.राऊ । भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में प्रभा यादव इण्टर कालेज फुलरई सि.राऊ के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के विद्यालय के टाँपर्स को सम्मानित किया ।
       सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महेश यादव संघर्षी, हरपाल सिंह यादव,संजय सिंह, स्कूल प्रबन्धक श्यौराज सिंह,प्रभा यादव,आनंद वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
       मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है,शिक्षा से शैक्षिक, नैतिक,साहित्यिक एवं मानसिक विकास होता है,बच्चे कच्चे घड़े की तरह होते है शिक्षक व माता पिता जिस तरह का संस्कार पैदा करेंगे उसी प्रकार बच्चों में गुण आयेगे।
       कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक महावीर सिंह व संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मौहकम पाल ने किया  ।
    इण्टरमीडिएट मे विद्यालय की टाँपर पूनम कुमारी,हाईस्कूल के विद्यालय के टाँपर विवेक कुमार रहें इन्हे समिति के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र,उपहार व फूलमालाओं से सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबन्धक श्यौराज सिंह व अध्यक्षा प्रभा यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।
    मनोज प्रधान अगसौली,राजेश यादव अध्यक्ष सहकारी समिति ,आनंद वर्मा,नरोत्तम सिंह, कुलदीप कुमार,शिवनंदन यादव, चरन सिंह,दिनेश कुमार,प्रभात भारद्वाज, रश्मि शर्मा, नीतू शर्मा,अतन भारद्वाज, विशाली चौहान, वीर बहादुर आदि

Post a Comment

0 Comments