Photo : डी. एम अलीगढ़ जनसुनवाई
अलीगढ़ /डीएम चंद्रभूषण सिंह ने आज फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान 30 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण के लिए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
1- अनूपशहर रोड क्षेत्र के नागरिकों ने जिलाधिकारी को एक पत्र दिया जिसमें इन्होंने अवगत कराया है कि अनूपशहर रोड से धोर्रा पुलिया तक नाला है जिसकी सरकारी नक्शे में 74 फुट लगभग चौड़ाई है और इस पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है जिससे आवागमन में समस्या होती है इसके संदर्भ में डीएम अलीगढ़ ने एडीएम सिटी को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
2- सुधा पत्नी जितेंद्र कुमार जिलाधिकारी को एक पत्र दिया जिसमें पति जितेंद्र कुमार को कैंसर की बीमारी से पीड़ित बताया और सहायता की मांग की जिसके संदर्भ में डीएम अलीगढ़ ने सीएमओ को इलाज करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी मौजूद रहे।
0 Comments