Photo :थर्ड पार्टी
नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने खुद को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक झूठी खबर पर नाराजगी जताई है। यही नहीं उन्होंने ट्वीट करके झूठी खबरें फैलाने वाले 'फेक न्यूज ब्रिगेड' की आलोचना की है। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर उनके देश छोड़ने की फैलाई जा रही खबर पूरी तरह फर्जी और मनगढ़ंत है। इस तरह की खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है।
'मैंने ऐसा कभी नहीं कहा, मेरा देश छोड़ने का भी कोई इरादा नहीं'
अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा, "नरेंद्र मोदी के फिर प्रधानमंत्री बनने उनके देश छोड़ने की खबर फर्जी है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा और मेरा देश छोड़ने का भी कोई इरादा नहीं है। यही वो जगह है जहां मेरा जन्म हुआ और मैं यहीं मरूंगी भी। फेक न्यूज ब्रिगेड की ओर से मेरे लिए ऐसा किया जाना काफी निंदनीय है।"
शबाना का ट्वीट- 'फेक न्यूज ब्रिगेड की हालत बेहद ही दयनीय'
यही नहीं शबाना आजमी ने इस ट्वीट के साथ-साथ एक और ट्वीट किया। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "फेक न्यूज ब्रिगेड की हालत बेहद ही दयनीय है। इस तरह की खबरें फैलाना अपने आप में ये दर्शाता है कि उन्हें हारने का डर है। वो मुद्दों पर बात नहीं कर सकते, इसीलिए तो चलो झूठ इतनी बार बोलो की उसे लोग सच मान लें, यही उनका ध्येय रह जाता है। लेकिन वे औंधे मुंह गिर रहे हैं क्योंकि उनका पर्दाफाश करने के लिए कई सारी बहादुर आवाजें मौजूद हैं।"
My father @AzmiKaifi taught me to never treat my opponents like my enemies. Maturity lies in discrediting the argument with logic not discrediting the opponent by falsehood and http://innuendo.How I wish sane debate wud prevail rather than d muck thats thrown on a daily basis
अपने पिता का जिक्र करते हुए शबाना आजमी ने कही बड़ी बात
एक और ट्वीट में उन्होंने अपने पिता कैफी आजमी का जिक्र करते हुए उन्हें 17वीं पुण्यतिथि के मौके पर अपनी श्रद्धांजली दी। शबाना ने ट्वीट में लिखा, "मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि अपने विरोधियों को कभी भी अपना दुश्मन नहीं समझना चाहिए। परिपक्वता तभी आती है जहां तर्क के साथ विरोधी पक्ष की बेइज्जती की जाए, ना कि झूठ के साथ उन्हें पराजित करने की मंशा रखी जाए।"

कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करने बेगुसराय गई थीं शबाना
बता दें कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सियासी मामला हो या फिर सामाजिक, हर विषय पर वो खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में शबाना आजमी बिहार के बेगूसराय भी गई थीं, जहां उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए प्रचार भी किया। शबाना आजमी मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना करने के लिए भी जानी जाती हैं।आभार : वन इंडिया
0 Comments